नीमकाथाना जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास में पूर्व IFS विवेक जैफ ने बालिकाओं को वितरण किए गर्म कपड़े व जुते
छात्रावास में रहकर तैयार कर रही छात्राएं बनेगी आईएएस,आईपीएस
शिक्षा के क्षेत्र मे जैफ परिवार ने बनाई पहचान
राजस्थान से लेकर अफ्रीका तक यूनिवर्सिटी बनाकर समाज को दिलाई नहीं पहचान
नीमकाथाना@ शिक्षा के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले जैफ परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है राजस्थान से लेकर अफ्रीका तक यूनिवर्सिटी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र समाज का नाम रोशन किया है
नीमकाथाना जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास में पूर्व IFS विवेक जैफ ने बालिकाओं को वितरण गर्म कपड़े व जुते इस मौके पर जैफ ने कहा कि एक साल भर में ही नज़र आईं बच्चियों की योग्यता जनजाति छात्रावास से भी तैयार होकर निकलेगी आईएएस आईपीएस विवेक जैफ ने बताया कि मैं बच्चियों के लिए जनजाति छात्रावास में इन बच्चियों के लिए जो जितना बनेगा उतना करूंगा इस मौके पर रक्षा मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव धर्मपाल सिंह मीणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे
राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच नई दिल्ली का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे – Powered by Kutumb App